बाइक पर गेहूं लेकर घर से निकला शख्स...रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि कीचड़ में बैठकर करने लगा प्रदर्शन

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आगरियां ग्राम में फैले कीचड़ से वहां के लोग काफी परेशान थे. गुरुवार को एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से वहां से जा रहा था कि कीचड़ के कारण वहां गिर गया. इसके बाद वहीं कीचड़ में बैठकर उसने 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. उसका यह अनोखा प्रदर्शन रंग लाया और प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर इस समस्या के समाधान का निर्देश दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • शख्स ने कीचड़ में बैठकर नाली निर्माण की मांग की
  • 6 घंटे का यह अजीबो-गरीब प्रदर्शन आखिर रंग लाया
  • प्रशासनिक अधिकारी ने दिया समस्या समाधान का निर्देश

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक खबर सामने आई है जहां गांव में फैले कीचड़ से परेशान एक शख्स ने 6 घंटे का अनोखा प्रदर्शन किया. मामला कोटड़ी उपखण्‍ड में आगरियां ग्राम का है. यहां के लोग गांव में फैले कीचड़ से परेशान थे और लगातार नाली निर्माण की मांग कर रहे थे. लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था.

लेकिन गांव के ही एक शख्स को जब इसका खामियाजा भुगतना पड़ा तो उसने वहां रास्ते में पड़े कीचड़ पर बैठकर पूरे 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. उसका यह प्रदर्शन रंग लाया और प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर इस समस्या के समाधान का निर्देश दिया.

Advertisement

दरअसल, आगरियां ग्राम का बाबू लाल तेली गुरुवार शाम 4 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गेहूं की बोरी लादे घर की तरफ जा रहा था. लेकिन रास्ते में कीचड़ होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह वहां गिर गया. साथ ही उसका सारा गेहूं भी रास्ते में बिखर गया. उसे इतना गुस्सा आया कि वह उसी कीचड़ में बैठकर प्रदर्शन करने लगा.

काफी समझाने पर भी नहीं उठा शख्स
बाबू लाल के इस अनूठे प्रदर्शन से परेशान आसोप पंचायत सरपंच कैलाश जाट और ग्रामीणों ने उससे काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह वहां से नहीं उठा. उसकी एक ही मांग थी कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आएं और इस समस्या का समाधान करें. क्योंकि पिछले काफी समय से ग्रामीण नाली निर्माण की मांग कर रहे थे. लेकिन कोई भी इसका समाधान नहीं निकाल रहा था.

Advertisement

तहसीलदार ने दिया नाली निर्माण का आदेश
आखिरकार बाबू लाल का प्रदर्शन रंग लाया और रात 9 बजे कोटडी तहसीलदार रामसिंह मौके पर पहुंचे और सरपंच की उपस्थिति में उन्होंने तुरंत गांव से कीचड़ साफ करवाकर नाली निर्माण का आदेश दिया.

(इनपुट: प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement