राजस्थान: जीप और टैंकर की टक्कर, 7 की मौत, कई घायल

हादसे में चार लोगों की मौत दौसा में मौके पर ही हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक टैंकर सामने से आ रहा था, इसी बीच गली में अंदर से तेजी से जीप आ गई.

Advertisement
हादसे की तस्वीर हादसे की तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

राजस्थान के दौसा के पास आगरा बीकानेर NH 11 मार्ग पर खेड़ली मोड़ के पास शनिवार को जीप और टैंकर में जबर्दस्त भिड़ंत हुई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. पांच गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, उनमें तीन घायलों की हालत नाजुक है.

हादसे में चार लोगों की मौत दौसा में मौके पर ही हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक टैंकर सामने से आ रहा था, इसी बीच गली में अंदर से तेजी से जीप आ गई. तेज रफ्तार जीप टैंकर से भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि जीप के पड़खच्चे उड़ गए.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की हालत देखकर उन्हें जयपुर के लिए रवाना किया. जबकि टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया में हाईवे पर स्पीड की सीमा तय कर रखी है लेकिन फिर भी ड्राइवर लापरवाही से तेजी से गाड़ियां चलाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement