वेलेंटाइन्स डे पर बंद रहा जयपुर का सबसे बड़ा पार्क

पार्क के गेट पर तैनात गार्ड बाबू लाल ने बताया कि ऊपर से आदेश है, वेलेंटाइन्स डे के दिन 14 फरवरी को पार्क बंद रखना है. 13 फरवरी की शाम को ही सूचना लगा दी गई थी और 14 फरवरी को सुबह टहलने के लिए भी पार्क बंद था.

Advertisement
बंद रहा पार्क बंद रहा पार्क

सुरभि गुप्ता / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जयपुर में वेलेंटाइन्स डे के मौके पर पार्क में प्रेम पर पहरा रहा. जयपुर के सबसे बड़े और सबसे अच्छे कुलिश पार्क के सभी गेट बंद कर नोटिस चस्पा कर दिया गया कि 14 फरवरी को पार्क बंद है.

108 एकड़ में फैले इस पार्क की पहचान प्रेमी जोड़ों के पार्क के रूप में की जाती है. वन विभाग के अंतर्गत आने वाले इस पार्क को स्मृति वन भी कहते हैं. आज वेलेंटाइन्स डे होने की वजह से बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े यहां आए, मगर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

Advertisement

पार्क के गेट पर तैनात गार्ड बाबू लाल ने बताया कि ऊपर से आदेश है, वेलेंटाइन्स डे के दिन 14 फरवरी को पार्क बंद रखना है. 13 फरवरी की शाम को ही सूचना लगा दी गई थी और 14 फरवरी को सुबह टहलने के लिए भी पार्क बंद था. पहले भी 14 फरवरी के दिन इस पार्क को बंद रखा गया था.

पार्क की बंदी पर आए युवाओं ने विरोध जताया. युवाओं का कहना था कि अगर सरकार को प्रेमी जोड़े की सुरक्षा की चिंता थी, तो पार्क में गार्डों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए थी, इस तरह पार्क बंद करना ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement