राजस्थानः कांग्रेस MLA बोले- कोरोना कॉलर ट्यून सुनकर पक गए कान, इसे बंद करें

प्रदेश के पूर्व मंत्री और सांगेद से विधायक भरत सिंह ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि फोन में बजने वाला कोरोना वायरस कॉलर ट्यून को बंद किया जाए.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

  • पूर्व मंत्री व सांगेद से विधायक भरत सिंह ने केंद्र को लिखा पत्र
  • लॉकडाउन में शराबबंदी खत्म करने के लिए भी लिखा था पत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ कोरोना के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने कोरोना जागरुकता के लिए सरकार की तरफ से सुनाई जा रही कॉलर ट्यून पर आपत्ति जताई है.

Advertisement

प्रदेश के पूर्व मंत्री और सांगेद से विधायक भरत सिंह ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि फोन में बजने वाला कोरोना वायरस कॉलर ट्यून को बंद किया जाए.

भरत सिंह ने कहा कि मार्च में इस ट्यून को शुरू किया गया था और अब जून आ गया, जिसको सुनना था और समझना था, वो समझ लिए होंगे. अब आगे इसे जारी नहीं रखा जाए. इस ट्यून को सुनकर कान पक गए हैं.

बता दें कि भरत सिंह राजस्थान के कद्दावर नेता हैं. पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे, लेकिन इस बार मंत्री नहीं बन पाए हैं. भरत सिंह अपनी इस तरह की चिट्ठियों के लिए राजस्थान में मशहूर हैं. इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन में शराबबंदी को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी.

राजस्थान: शादी में 250 लोगों को बुलाया,15 हुए कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे के दादा की मौत

Advertisement

कोरोना से सावधानी बताने वाले कॉलर ट्यून के खिलाफ भरत सिंह की चिट्ठी ऐसे वक्त में आई है जब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका पूरा सरकारी अमला कोरोना के खिलाफ जंग में हर स्तर पर लड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement