PM मोदी ने की अशोक गहलोत की तारीफ- दूसरे राज्य भी राजस्थान को देखें, उससे सीखें

कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के काम की सराहना की. पीएम ने कहा है कि दूसरे राज्यों को राजस्थान सरकार का अनुसरण करना चाहिए.

Advertisement
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र मोदी (PTI) राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र मोदी (PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर/नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

  • पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की तरह दूसरे राज्य भी उठाएं कदम
  • अशोक गहलोत ने मजदूरों के काम को 8 घंटे के बजाय 12 घंटे किया

कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले राजस्थान सरकार ने कई बेहतर कदम उठाए हैं, जिसके चलते इस मुश्किल दौर में राजस्थान ने एक मॉडल राज्य के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई अहम फैसले भी लिए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के काम की सराहना की और कहा है कि राजस्थान सरकार से दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए.

Advertisement

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि रिफॉर्म्स करने की दिशा में राज्यों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिए अशोक गहलोत जी को बधाई देना चाहता हूं. अशोक गहलोत ने कई इनिशिएटिव लिए हैं. इसमें मजदूरों के काम की समय सीमा में बढ़ोतरी की है, जिसके आलोचना भी हुई होगी. लेकिन, राजस्थान ने अन्य राज्यों को नई दिशा दिखाई है, जिसे सभी राज्यों को भी अनुसरण करना चाहिए.

बता दें कि राजस्थान सरकार ने एक निर्णय लिया था कि जिन फैक्ट्रियों में मजदूर काम कर रहे हैं वे फैक्ट्री में ही रहेंगे और 8 घंटे की बजाए वह 12 घंटे काम करेंगे. मजदूरों के काम की अवधि बढ़ाने से वो अपने कामों में व्यस्त भी रहेंगे और इससे जो मजदूरों की कमी है वह भी पूरी हो जाएगी. उन्होंने उल्लेख किया कि इसकी आलोचना हो सकती है, लेकिन राजस्थान ने अन्य राज्यों को दिशा दिखाई है और अन्य राज्यों को भी ऐसे ही अहम कदम उठाने चाहिए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्यों की सरकारें अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉकडाउन को खोला जाए. इसमें राज्य अपने यहां रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के इलाकों में लॉकडाउन को खोला सकते हैं. जिन राज्यों में अधिक केस हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा, जिन राज्यों में केस कम हैं वहां जिलेवार राहत दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक का लॉकडाउन लागू है. इस बीच आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इसमें कई राज्यों की ओर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और फेज़ वाइज़ लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement