नड्डा से मिले ओम माथुर, राजस्थान के सियासी उठापटक का दिया फीडबैक

दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली. इस दौरान ओम माथुर ने जेपी नड्डा को राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक पर फीडबैक दिया.

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर (ANI) बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर (ANI)

हिमांशु मिश्रा / पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • दोनों नेताओं के बीच एक घंटे बातचीत चली
  • पायलट और गहलोत के बीच तनातनी जारी

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में तनातनी कम होती नजर नहीं आ रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी इस सियासी लड़ाई की पूरी मॉनिटरिंग कर रही है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को राजस्थान के सियासी संकट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपाध्यक्ष ओम माथुर की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली. इस दौरान ओम माथुर ने जेपी नड्डा को प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक पर फीडबैक दिया.

Advertisement

चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर ओम माथुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुले तौर पर पायलट को पार्टी में आने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन वसुंधरा गुट राजी नहीं है.

अशोक गहलोत का बड़ा हमला- जानता था पायलट निकम्मा, नाकारा, धोखेबाज है

हाल ही में ओम माथुर ने कहा था कि अगर कोई भी बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा स्वीकार करता है, तो हम लोग हमेशा उसका स्वागत करेंगे. बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी इसलिए बनी है, क्योंकि इसमें लोग शामिल हुए और बीजेपी की विचारधारा से जुड़े.

वहीं, पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात पर ओम माथुर ने कहा था कि कौन मुख्यमंत्री होगा-नहीं होगा, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है, लेकिन अशोक गहलोत ने विधायकों के साथ-साथ सचिन पायलट के साथ भी ठीक व्यवहार नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement