गहलोत सरकार ने पलटा वसुंधरा का आदेश, अब वैलेंटाईन-डे पर नहीं मनेगा मातृ-पितृ दिवस

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह ऐलान किया कि पिछली वसुंधरा सरकार के मातृ पितृ दिवस मनाने के फैसले को वापस ले लिया गया है.

Advertisement
राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राजस्थान के स्कूलों में अब वैलेंटाईन-डे को माता-पिता दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह ऐलान किया कि पिछली वसुंधरा सरकार के इस फैसले को वापस ले लिया गया है. राज्य में वैलेंटाइन-डे के दिन स्कूल में किसी भी तरह का कोई दिन नहीं मनाया जाएगा और पहले की तरह सामान्य दिवस के रूप में पढ़ाई होगी.

Advertisement

विधानसभा के बाहर बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि भारत में माता-पिता के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है. हर दिन माता-पिता के लिए सम्मान का दिन है. ऐसे में वैलेंटाइन डे जैसे दिन को माता-पिता के दिन के रूप में मनाना उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना होगा.

वसुंधरा सरकार के मंत्री ने जारी किया था आदेश

गौरतलब है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह आदेश निकाल कर सभी सरकारी स्कूलों को भिजवाया था कि वैलेंटाइन डे के दिन माता-पिता को स्कूल में बुलाकर उनसे बच्चे आशीर्वाद लेंगे और एक समारोह के रूप में वैलेंटाइन डे के दिन मातृ पितृ दिवस मनाया जाएगा.

पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा, कांग्रेस की वैलेंटाइन डे संस्कृति

राजस्थान के कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री के वसुंधरा सरकार के फैसले को पलटने को लेकर बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति वैलेंटाइन डे मनाने की संस्कृति है. उन्होंने मातृ पितृ दिवस को बंद किया है, वरना हमने तो बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए स्कूलों में मातृ पितृ दिवस मनाने की पहल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement