अमृतसर के बंगाली कला गांव में जहरीली शराब पीने से लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मंत्री कुलदीप धालीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि, 'यह बहुत भारी घटना हुई है.' उन्होंने बताया कि मेथनॉल बेचने वाले लोगों ने यह गड़बड़ की है और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.