पंजाब में अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम चुना गया है. ये नाम पंजाब कांग्रेस की इकाई ने तय किया है. और कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को नाम भेज दिया गया है. सुखजिंदर सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाते हैं. 62 वर्षीय सुखजिंदर सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं. सुखजिंदर सिंह गुरदासपुर के रहने वाले हैं. सुखजिंदर दो बार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. देखें वीडियो.