पंजाब में एक दलित का सीएम बनाया जाना कांग्रेस के नजरिए से बेहद अहम है. लेकिन आगामी चुनावों के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को चेहरा बनाए जाने पर सियासत तेज हो गई है. पार्टी नेता सुनील जाखड़ ने सवाल उठाए हैं तो विरोधी भी हमले में पीछे नहीं. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जाने वाले सुनील जाखड़ के एक ट्वीट ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह की एक और झलक पेश कर दी. सुनील जाखड़ ने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के बयान पर सवाल उठा दिए. देखें वीडियो.