नवजोत सिंह सिद्धू ने जारी किया वीडियो, बाज के जरिए रखी अपनी बात

नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और माना जा रहा है कि इस चैनल के जरिए वह अपनी बात रखेंगे. कभी लगातार चर्चा में रहने वाले सिद्धू इस चैनल के जरिए फिर से चर्चा में आने की कोशिश में हैं.

Advertisement
यूट्यूब चैनल के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू की अपनी पारी (File-PTI) यूट्यूब चैनल के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू की अपनी पारी (File-PTI)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

  • सिद्धू ने पिछले दिनों यूट्यूब चैनल शुरू किया था
  • नए अपलोड वीडियो में उनकी आवाज सुनाई दे रही
कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से हाशिए पर ढकेले गए क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया से अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए खुद का यूट्यूब चैनल बनाया था. 'जीतेगा पंजाब' नाम के इस चैनल पर सिद्धू ने नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह एक बाज के जरिए अपनी बात कह रहे हैं.

लंबे वक्त से खामोश बैठे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जोरदार वापसी करने का ऐलान किया था. सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' पर एक नया वीडियो अपलोड किया लेकिन इस वीडियो में वह नजर नहीं आ रहे, लेकिन पीछे वॉइसओवर उन्हीं का है.

Advertisement

पंजाबियों के लिए काम करेगा चैनल

इस वीडियो में वह एक बाज को दिखाते हुए उससे अपने यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' की तुलना करते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से बाज विषम परिस्थितियों में उड़ान भरते हुए आसमान की ऊंचाइयों पर रहता है, वैसे ही ये चैनल 'जीतेगा पंजाब' भी पंजाबियों के लिए काम करेगा.

इसे भी पढ़ें--- नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी, 'गुरू' का यूट्यूब चैनल शुरू

इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम

साथ ही अपने इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कह रहे हैं कि जब आंधी-तूफान आते हैं और मुश्किल परिस्थितियां होती हैं तो पेड़ों पर बैठी चिड़िया तो उड़ जाती है, लेकिन बाज आसमान की ऊंचाइयों से ऊपर आंधियों को चीरते हुए उड़ता है और इस वक्त पंजाब भी उसी तरह की विषम परिस्थितियों में फंसा हुआ है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के लोग बाज की तरह ही इन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए नया रास्ता निकालेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement