लंबे वक्त से खामोश बैठे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जोरदार वापसी करने का ऐलान किया था. सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' पर एक नया वीडियो अपलोड किया लेकिन इस वीडियो में वह नजर नहीं आ रहे, लेकिन पीछे वॉइसओवर उन्हीं का है.
पंजाबियों के लिए काम करेगा चैनल
इस वीडियो में वह एक बाज को दिखाते हुए उससे अपने यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' की तुलना करते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से बाज विषम परिस्थितियों में उड़ान भरते हुए आसमान की ऊंचाइयों पर रहता है, वैसे ही ये चैनल 'जीतेगा पंजाब' भी पंजाबियों के लिए काम करेगा.
इसे भी पढ़ें--- नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी, 'गुरू' का यूट्यूब चैनल शुरू
इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम
साथ ही अपने इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कह रहे हैं कि जब आंधी-तूफान आते हैं और मुश्किल परिस्थितियां होती हैं तो पेड़ों पर बैठी चिड़िया तो उड़ जाती है, लेकिन बाज आसमान की ऊंचाइयों से ऊपर आंधियों को चीरते हुए उड़ता है और इस वक्त पंजाब भी उसी तरह की विषम परिस्थितियों में फंसा हुआ है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के लोग बाज की तरह ही इन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए नया रास्ता निकालेंगे.
सतेंदर चौहान