पंजाब में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बनवारीलाल पुरोहित को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने से पहले, वीपी सिंह बदनोर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक थे. बदनौर का कार्यकाल पिछले दिनों खत्म हो गया था.
राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया, 'भारत के राष्ट्रपति ने तमिलनाडु के राज्यपाल को पंजाब के राज्यपाल का कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया है.'
इसे भी क्लिक करें --- पंजाब: सिद्धू कैंप को बड़ा झटका, कांग्रेस हाईकमान ने दिए साफ संकेत- अभी अमरिंदर ही कैप्टन
बयान में कहा गया है कि अपने कर्तव्यों के अलावा बनवारीलाल पुरोहित पदभार संभालने की तिथि से नियमित व्यवस्था होने तक पंजाब के राज्यपाल का काम देखेंगे. पंजाब के राज्यपाल के दायित्व के अलावा राष्ट्रपति ने पुरोहित को चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के राज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियमित व्यवस्था होने तक अस्थायी तौर पर नियुक्त किया.
पॉलोमी साहा