कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- विरोधियों को 'काट डालो'

कांग्रेस नेता के इस कथित बयान पर विपक्षी अकाली दल और आप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
कांग्रेस नेता हरिंदरपाल सिंह मान कांग्रेस नेता हरिंदरपाल सिंह मान

अजीत तिवारी

  • ,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

पंजाब के पटियाला में कांग्रेस नेता हरिंदरपाल सिंह मान का विवादित बयान सामने आया है. यहां कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में अगर विरोधी खेमे का कोई भी 'गड़बड़ी' करता है तो वे उनको 'काट डालें.'

कांग्रेस नेता के इस कथित बयान पर विपक्षी अकाली दल और आप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

हरिंदरपाल सिंह मान ने सनौर सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे. उन्होंने पटियाला के देवीगढ़ में पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की रक्षा करने का भी आश्वासन दिया था.

उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें मान यह कहते दिख रहे हैं, 'मैं एक दिन पंचायत चुनावों के दौरान (पार्टी कार्यकर्ताओं में) तलवार बाटूंगा. कोई भी गड़बड़ी नहीं होने दें. उनको (विरोधियों को) काट डालने के बाद मेरे पास आएं. मैं किसी को भी आपको छूने नहीं दूंगा.'

हालांकि, इस पर मान ने कहा कि उन्होंने सनौर के पंचायत सदस्यों से कहा कि वे 'इस साल के उत्तरार्द्ध में होने वाले पंचायत चुनावों के दौरान विरोधियों के किसी भी गलत कृत्य से नहीं डरें.'

उन्होंने कहा, 'मैं उनका मनोबल बढ़ा रहा था क्योंकि वे पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा शासन के दौरान पीड़ित रहे हैं.' मान फरवरी 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Advertisement

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से पुलिस को मान के खिलाफ हिंसा भड़काने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोधी अकालियों की हत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश देने को कहा.

मुख्य विपक्षी पार्टी आप ने भी मान के कथित बयान की निंदा की और कांग्रेस से उसे पार्टी से बाहर करने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement