पंजाबः अमृतपाल सिंह के ड्राइवर और चाचा ने किया सरेंडर, सूबे में अलर्ट जारी

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच अमृतपाल के ड्राइवर और उसके चाचा (चाचा) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है (फाइल फोटो-PTI) अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है (फाइल फोटो-PTI)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच अमृतपाल के ड्राइवर और उसके चाचा (चाचा) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ड्राइवर हरप्रीत और हरजीत चाचा ने मेहतपुर में सरेंडर कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि देर रात उन्हें थाने ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के चाचा ने पंजाब पुलिस को फोन कर बताया था कि वह शाहकोट के बुलंदी गुरुद्वारे में हैं. इसके बाद उन्हें और अमृतपाल के ड्राइवर को 12 पोस्ट मेहतपुर ले जाया गया. वहां उन्होंने सरेंडर किया. 

Advertisement

वहीं, अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. इस बीच, केंद्रीय जांच एजेंसियां भी एक्टिव मोड में आ गई हैं. अमृतपाल के 4 करीबी सहयोगियों से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) पूछताछ करेगी. इन चारों आरोपियों को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है.

जिन चार आरोपियों को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है, उनमें सरबजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह गिल और बसंत सिंह का नाम शामिल है. अमृतपाल के चारों सहयोगियों को सुरक्षा कारणों से रविवार को डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया. पुलिस और जांच एजेंसी की एक संयुक्त टीम लंबी पूछताछ करेगी. 

अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विरोध और हिंसा से बचने के लिए कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के कई हिस्सों में 20 मार्च (आज) तक इंटरनेट सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई हैं.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement