राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई खुलासे किए हैं. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज एक महत्वपूर्ण विषय आज हम आपके सामने रख रहे हैं, जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है, वहां कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम आता है. साथ ही बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमेशा क्यों आंसू बहाते हैं, जब भी भारतीय सेना कुछ बहादुर कार्रवाई करती है. भारत में हमेशा लाल आंखें होती थीं, लेकिन जब भी किसी भी तरह की हिंसा या भारतीय सेना की कोई भी कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस हमेशा आंसू बहाती है. देखें वीडियो.