बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को धमकी भरा खत मिला है. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ लिखा है रसूल-ए-पाक की शान में सर तन से जुदा'. हालांकि सिद्दीकी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. साथ ही कहा कि मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. दरअसल, जमाल सिद्दीकी पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिससे नाराज कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने का धमकी भरा पत्र भेजा है. जमाल सिद्दीकी ने इस मामले में नागपुर के सक्करधरा थाने में शिकायत की है. देखें पूरी खबर.
BJP minority leader Jamal Siddiqui gets ‘Sar Tan Se Juda’ threat for attending an RSS event in city. Siddqui has registered a complaint against this. Watch this video for detailed information.