बंगाल में 70 के दशक का जो राजनीतिक इतिहास है वो सबसे ज्यादा रक्तरंजित था. क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि कुछ लड़कों की हत्या भी की जाए और उनकी बूढ़ी मां को उनके खून में चावल सानकर उन्हें खाने पर मजबूर किया जाए? कुछ ऐसी ही कहानी है साईंबाड़ी की. बर्धमान जिले में इस खंडहर की पहचान साईंबाड़ी के नाम से है. ये स्मारक है राजनीतिक हिंसा के तौर पर दर्ज दुनिया की सबसे क्रूर बर्बर हत्याओं का. देखें ये रिपोर्ट.