समाजवादी पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से अंदरखेमे में विरोध शुरू हो गया है. शिवपाल यादव की नाराजगी के बीच मौजूदा राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और अखिलेश यादव में मनमुटाव की खबर है.
रेवती रमण को इस बार राज्यसभा का टिकट नहीं देने पर उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. रेवती रमण खेमे के समर्थक कपिल सिब्बल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने और रेवती रमण को दोबारा टिकट नहीं देने से नाराज हैं. जिसके चलते पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष और कई बार पार्षद रहे विजय वैश्य ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि रेवती रमण भी सपा का साथ छोड़ सकते हैं.
इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने चर्चाओं पर कहा कि वो अभी समाजवादी पार्टी में ही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. जिसके चलते लोग पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी उनका पार्टी छोड़ने का भी कोई इरादा नहीं है. लेकिन उन्होंने कहीं न कहीं एक संकेत देते हुए यह भी कह दिया कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के बाद वो कोई कड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
बता दें कि यूपी में राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं, उसमें सपा के रेवती रमण सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
(प्रयागराज से पंकज के इनपुट के साथ)
aajtak.in