राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है. इधर राहुल के खिलाफ इस ऐक्शन पर कांग्रेस ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की स्थिति के बारे में दुनिया को एक बहुत ही खराब संकेत भेज रहा है.
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी का सांसदी के खिलाफ कल दोपहर 12 बजे फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम कल एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना बना रहे हैं. हम सुबह 10 बजे से संकल्प सत्याग्रह करने वाले हैं. पूरे भारत में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हम सभी राज्य मुख्यालयों और गांधी प्रतिमाओं पर संकल्प सत्याग्रह करेंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं. एक दिन उन्हें जेल में बिताना चाहिए, तब वह सावरकर के बलिदान को समझेंगे. इससे पहले कई प्रतिनिधि अयोग्य हो चुके हैं, उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था. उन्होंने प्रतिनिधियों की अयोग्यता के खिलाफ अध्यादेश को फाड़ दिया था. महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे.
कोलकाता में राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की. साथ ही पुलिस ने गवर्नर हाउस में घुसने की कोशिश करने जा रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.
रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी ने आज फिर झूठ बोला. अगर वह केस जीत जाते हुए तो उनके लिए लोकतंत्र अच्छा होता है और हार गए हैं, तो बुरा हो गया. पवन खेड़ा मामले में कांग्रेस की लीगल टीम ने कानूनी उपायों को तलाश था लेकिन राहुल के मामले में कांग्रेस कानूनी पहलुओं की अनदेखी क्यों कर रही है?
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने पटना में पीसी की. उन्होंने कहा कि यह पीसी राहुल गांधी के तमाशे का भंडाफोड़ करने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि-राहुल गांधी ने एक बार फिर मामले को भटकाने की कोशिश की है. उन्होंने का दावा किया कि राहुल ने कहा था- "मैं सोच समझ कर बोलता हूं." उन्होंने पूछा कि 2019 में राहुल गांधी ने क्या कहा था. अगर राहुल को गाली देने का अधिकार है तो पीड़ितों को कानूनी उपचार पाने का अधिकार है. ऐसे सात मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में सिम्पेथी वोट बटोरने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. राहुल गांधी नाखून काटकर शहीद बनना चाहते हैं.
राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हुए मुझे यह लगता है कि 2 साल की सजा ज्यादा है. राजनीति में इस तरह के बयान और टिप्पणी लोग एक दूसरे के खिलाफ देते रहते हैं. बीजेपी के लोगों को अपने नेता अटल जी की पंक्ति "छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता" याद करना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए. वहीं उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि कांग्रेस के लोगों को पता ही नहीं है कि वे किस लड़ाई में हैं. सिर्फ दिल्ली में संसद तक मार्च करने और ट्वीट करने भर से ये लड़ाई आप नहीं लड़ सकते. ये लड़ाई अगर आपको लड़नी है तो आपको जमीन पर, गांवों में, सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन होने रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने माफी मांग के सवाल पर कहा- मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते.
राहुल गांधी ने कहा- देश में ओबीसी का मामला नहीं है. ये अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है. मैंने हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही. उन्होंने कहा- सब एक हैं, देश में भाईचारा हो.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा.
राहुल गांधी ने कहा- मैंने स्पीकर कहा- सर, संसद का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर आरोप लगता है तो उसको जवाब देने का हक होता है. मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी जिसका जवाब नहीं आया, फिर दूसरी चिट्ठी लिखी उसका भी जवाब नहीं आया. स्पीकर से मिलने उनके चेंबर में गया. उसने पूछा- सर कानून है, मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं. इस पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा- मैं नहीं कर सकता लेकिन उसके बाद क्या हुआ, आप सबने देखा. राहुल गांधी ने कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्या रिश्ता है? यह मैं पूछता रहूंगा. मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं. मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा. मैं किसी से नहीं डरता.
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया. उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया.
राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है. जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है. मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है. वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे. उन्होंने कहा- मैंने स्पीकर को डीटेल चिट्ठी लिखी. मैंने कहा कि रूल बदलकर एयरपोर्ट अडानी जी को दिए गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.
राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला. उन्होंने कहा- मैं विदेशी ताकतों से मदद मांगी है. मैंने ऐसी बात नहीं कही है. संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया. उन्होंने कहा- मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानीजी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किया. यह पैसा अडानीजी का नहीं है तो यह रकम किसकी की.' मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए.
चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया.
कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 1 बजे अहम बैठक होनी है. इस बैठक के लिए राहुल गांधी और प्रियंका मुख्यालय पहुंच गए हैं.
राहुल गांधी की सदस्यता छीनने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कम से कम सजा होनी चाहिए थी. सजा देने से पहले उनके परिवार की पृष्ठभूमि को देखना चाहिए था. राहुल गांधी की सदस्यता छीनने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कम से कम सजा होनी चाहिए थी. सजा देने से पहले उनके परिवार की पृष्ठभूमि को देखना चाहिए था. उन्होंने कहा- राहुल को मिनिमम सजा होनी चाहिए थी, मैक्सिमम नहीं. राहुल गांधी के परिवार के लिए सेंटेंस में कानून अलग होना चाहिए लेकिन दोषसिद्धि में नहीं . जब आप अपराधी को दोषी ठहराते हो तो कुछ मत देखिए लेकिन जब आप सजा देते हो उस समय उसका परिवार देखना चाहिए. सजा देने से पहले राहुल गांधी का परिवार देखना चाहिए था.
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर एमवीए विधायकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मौन रहकर राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान विधायक 'लोकतंत्र की हत्या' स्लोगन वाला पोस्टर भी हाथ में लिए रहे. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी धरने में शामिल हुए.
लालदुहोमा: वो नेता जिसने सबसे पहले गंवाई थी लोकसभा की सांसदी, गांधी फैमिली से था कनेक्शन
भोपाल में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने पीसीसी कार्यालय के बाहर मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वह उन्होंने अपने हाथ में 'डरो मत' के पोस्टर भी लिए दिखाई दिए. वे राहुल की सदस्यता खत्म करने को लेकर नाराज हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.
जन प्रतिनिधित्व कानून के जिस प्रावधान से छिनी राहुल की सांसदी, सुप्रीम कोर्ट में उसे दी गई चुनौती
वायनाड कांग्रेस के अध्यक्ष एनडी अप्पाचन ने बताया कि लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी आज 'ब्लैक डे' मनाएगी. राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे. 2019 में वह अमेठी के अलावा वायनाड चुनाव लड़े थे. वह अमेठी में हार गए थे लेकिन वायनाड में 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए थे. उन्हें 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे.
नीतीश कुमार मारेंगे एक और राजनीतिक पलटी? राहुल गांधी मुद्दे पर सीएम की चुप्पी के क्या हैं मायने
सूरत सेशंत कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा था,'मैं राजनेता हूं. ऐसे में जो भ्रष्टाचार हो रहे हैं, उसे उठाना मेरा फर्ज है. मैंने इसी फर्ज को निभाया. मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं कहा. आगे की बात मेरे वकील कहेंगे'. वहीं राहुल के वकील ने कोर्ट में कहा, हम कोर्ट से माफी नहीं मांग रहे, हमें दया नहीं चाहिए. लेकिन जो कुछ हुआ, वो फर्ज के हिसाब से किया. राहुल के इस बयान से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. राहुल ने सजा सुनाए जाने के बाद एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन- महात्मा गांधी. इससे पहले हुई सुनवाई में राहुल ने कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं. उन्होंने चुनावी रैली में ऐसा कहा था, ये उन्हें याद नहीं है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल की सदस्यता रद्द पर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी, डरते हैं ये लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री और सबसे कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री आज हैं. आज तक कोई भी बारहवीं पास प्रधानमंत्री नहीं हुआ.
राहुल की सांसदी जाना नीतीश, ममता, केजरीवाल और KCR के लिए क्यों है बड़ी खबर?
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी को फंसाया गया, उनकी सदस्यता ख़त्म की गई, हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, लेकिन यह कायराना हरकत है, ये डरी हुई सरकार का काम है. आज जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है, ये वन नेशन वन पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं.
सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दोषी करार दिया है. 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उनके इस बयान पर गुजरात के बीजेपी नेता और विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस किया था. कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड करते हुए राहुल गांधी को तुरंत बेल भी दे दी है.
प्रियंका गांधी ने राहुल की सांसदी रद्द होने के बाद पीएम मोदी और केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते पूछा है कि भरी संसद में आपने (पीएम मोदी) पूरे परिवार (गांधी फैमिली) और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा था कि वह (गांधी परिवार) नेहरू नाम क्यों नहीं रखते? लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया.
राहुल गांधी की सांसदी गई... क्या 2024 लोकसभा चुनाव में प्रियंका को प्रोजेक्ट करेगी कांग्रेस?
राहुल गांधी अपनी सांसदी गंवाने के बाद आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उम्मीद है कि वह अब अपनी आगे की रणनीति बताएंगे. इसके अलावा वह इस फैसले को लेकर सरकार पर भी हमला बोल सकते हैं. इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता जाने के तुरंत बाद ट्वीट किया था- "मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं."
राहुल का अब क्या होगा, सांसदी के साथ क्या सियासी करियर भी खत्म? पढ़ें-हर सवाल का जवाब