मन की बात में बोले पीएम मोदी, वोकल फॉर लोकल की मुहिम से जुड़ रहा रक्षाबंधन

पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, "रक्षा बंधन नजदीक आ रहा है, मैंने देखा है कि कई लोग और संगठन इस त्योहार को अलग-अलग तरीके मनाने की पहल कर रहे हैं. कई इसे 'वोकल फॉर लोकल' से भी जोड़ रहे हैं और यह सही भी है."

Advertisement
इंदौर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कारीगरों ने राखियां बनाई (फोटो-पीटीआई) इंदौर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कारीगरों ने राखियां बनाई (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • मन की बात में पीएम मोदी का संबोधन
  • वोकल फॉर लोकल से जुड़े भारतीय त्योहार
  • 15 अगस्त को कोरोना से विजय का लें संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भारत की जीत पर बात की और भारतीयों से मौजूदा कोरोना वायरस महामारी से आजादी हासिल करने का संकल्प लेने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों पर स्थानीय चीजों के उपयोग का जोरदार समर्थन किया.

वोकल फॉर लोकल से जुड़ रहे हैं त्योहार 

पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, "रक्षा बंधन नजदीक आ रहा है, मैंने देखा है कि कई लोग और संगठन इस त्योहार को अलग-अलग तरीके मनाने की पहल कर रहे हैं. कई इसे 'वोकल फॉर लोकल' से भी जोड़ रहे हैं और यह सही भी है."

Advertisement

मोदी ने "वोकल फॉर लोकल" कथन का उपयोग आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी किया था. बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने देश को "आत्मानिर्भर" बनाने के उद्देश्य से 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

रविवार को पीएम मोदी ने कहा, "त्योहारों को मनाने की खुशी तब और बढ़ जाती है जब यह हमारे समाज के हमारे पड़ोस के लोगों के व्यवसाय में विस्तार करने में मदद करता है. यह उनके लिए भी त्योहार को खुशहाल बनाता है."

करगिल: मन की बात में बोले मोदी- पड़ोसी ने छुरा घोंपा, दुश्मनी दुष्टों का स्वभाव 

मधुबनी के मास्क की चर्चा 

प्रधानमंत्री ने बिहार के मधुबनी में बने मास्क के उदाहरणों का हवाला दिया.  मोदी ने कहा कि बिहार में कई महिला स्वयंसहायता समूहों ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया और देखते ही देखते यह खूब लोकप्रिय हो गए हैं.

Advertisement

सेहत के साथ-साथ रोजगार भी दे रहे मास्क

प्रधानमंत्री ने कहा, "यह मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परंपरा का प्रचार तो करता ही है और लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दे रहा है." 

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना के साए में मनेगा 15 अगस्त, महामारी से जीत का लें संकल्प 

इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत की बांस से बनी बोतलों के सोशल मीडिया पर छाने की चर्चा भी उन्होंने की.

15 अगस्त को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लें

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अपनी बात समाप्त करते हुए देशवासियों से आगामी स्वतंत्रता दिवस पर देश को एक "आत्मनिभर भारत" बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement