Advertisement

अमित शाह ने फिर संभाला केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार, जानें मोदी कैबिनेट के कौन-कौन से मंत्री ने लिया चार्ज

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जून 2024, 10:38 PM IST

मोदी कैबिनेट 3.0 में पोर्टफोलियो का बंटवारा होने के बाद अब अलग-अलग विभागों के मंत्रियों ने अपना चार्ज लेना शुरू कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जहां विदेश मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है वहीं, अश्विनी वैष्णव ने रेलवे मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

Amit Shah (File Photo)

मोदी कैबिनेट 3.0 में पोर्टफोलियो का बंटवारा होने के बाद अब अलग-अलग विभागों के मंत्रियों ने अपना चार्ज लेना शुरू कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जहां विदेश मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है वहीं, अश्विनी वैष्णव ने रेलवे मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

9:22 PM (एक वर्ष पहले)

21वीं सदी में कांग्रेस ने एक भी आदिवासी सीएम नहीं बनाया- अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर, जो कि मुख्य रूप से आदिवासी बहुल हैं, कांग्रेस ने 21वीं सदी में कोई भी आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. बीजेपी ने 4 मुख्यमंत्री दिए हैं - बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, विष्णु देव साईं और मोहन माझी." उन्होंने कहा, "और असम में भी बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया, जबकि कांग्रेस ने कोई आदिवासी नहीं बनाया."

अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू जी को भी नामित किया और पीए संगमा जी का समर्थन किया. कांग्रेस ने दोनों का ही विरोध किया. यह एक झलक है कि आदिवासी सशक्तिकरण की किसे परवाह है और किसे नहीं."

9:18 PM (एक वर्ष पहले)

कल 11.27 बजे चंद्रबाबू नायडू लेंगे सीएम पद की शपथ

Posted by :- Nuruddin

आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह विजयवाड़ा के केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास आईटी पार्क में होगा. इसके लिए 11.27 का समय तय किया गया है. उनके शपथग्रहण में कई नेता और सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीद है.

6:49 PM (एक वर्ष पहले)

'प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती तो मोदी हार जाते'- राहुल गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़तीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो या तीन लाख वोटों से हार जाते.

5:51 PM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली की रैली में प्रियंका गांधी का संबोधन

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी नेता और अपने भाई राहुल गांधी के रायबरेली से और केएल शर्मा के अमेठी से जीत के बाद रायबरेली में एक रैली को संबोधित किया.

प्रियंका गांधी ने कहा, "यह हुई न बात...यह एक ऐतिहासिक जीत थी. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में यह संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं...हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया. हम रायबरेली के लोगों के आभारी हैं कि उन्होंने मेरे बड़े भाई को जिताया. आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुना उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करना जारी रखेंगे."

Advertisement
5:48 PM (एक वर्ष पहले)

टीडीपी चीफ नायडू ने इन सेलिब्रिटीज को भेजा शपथग्रहण का निमंत्रण

Posted by :- Nuruddin

टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अपने शपथग्रहण समारोह में उन्होंने नेताओं के अलावा कई सेलिब्रिटी को भी निमंत्रण भेजा है. (इनपुट - अब्दुल)

  1. रजनीकांत
  2. मोहन बाबू
  3. अल्लू अर्जुन
  4. जूनियर एनटीआर
  5. चिरंजीवी (आने की पुष्टि कर चुके हैं)
  6. राम चरण (आने की पुष्टि कर चुके हैं)

सेलेब्स के अलावा:

  1. पीएम मोदी
  2. अमित शाह
  3. नीतीश कुमार
  4. योगी आदित्यनाथ
  5. राजस्थान के सीएम
  6. उत्तराखंड के सीएम
  7. एक नाथ शिंदे
  8. रेवंत रेड्डी
     
4:15 PM (एक वर्ष पहले)

'राहुल गांधी रायबरेली से ही रहें सांसद, हम भी चाहते हैं,' बोले केएल शर्मा

Posted by :- Nuruddin

अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 'कार्यकर्ता आभार समारोह' के लिए आ रहे हैं...कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है...रायबरेली की जनता हमेशा चाहेगी कि राहुल गांधी यहां से (सांसद के तौर पर) रहें. मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि वह रायबरेली से (सांसद के तौर पर) रहें."

3:57 PM (एक वर्ष पहले)

'INDIA गठबंधन के साथ सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा', बोले बीएपी सांसद राजकुमार रोत

Posted by :- Nuruddin

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के बांसवाड़ा डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने कहा, ''मैं सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं... एनडीए की सरकार बनी है लेकिन इंडिया गठबंधन भी मजबूत भूमिका में नजर आएगा. हमारी विचारधारा और हमने जो चुनाव लड़ा, हमने बांसवाड़ा सहित हर जगह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा... हम चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं थे... स्वतंत्र थे." उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन के साथ एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा... हम विपक्ष में रहेंगे लेकिन स्वतंत्र रहेंगे...''

3:53 PM (एक वर्ष पहले)

जितेंद्र सिंह ने राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया

Posted by :- Nuruddin

जितेंद्र सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री का भी पदभार ग्रहण किया है.

 

3:49 PM (एक वर्ष पहले)

अरुणाचल प्रदेश के पर्यवेक्षक बनाए गए रविशंकर प्रसाद और तरुण चुग

Posted by :- Nuruddin

रविशंकर प्रसाद और तरुण चुग को अरुणाचल प्रदेश में सीएलपी बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement
3:47 PM (एक वर्ष पहले)

किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का चार्ज लिया

Posted by :- Nuruddin

किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाल लिया है. चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा, "भारत को विकसित बनाने में संसद के अंदर और बाहर भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा, "बीजेपी को देश की जनता ने जो जनादेश दिया है बीजेपी उस भरोसे पर खरी उतरेगी. संसद चलाने में चाहे पक्ष हो या विपक्ष सब को योगदान देना है. हर एक पॉलिटिकल पार्टी को नियम के अनुसार मौका मिलेगा." 

किरेन रिजिजू ने कहा, "बीजेपी और विपक्ष का रोल अलग-अलग है, लेकिन देश को आगे बढ़ाना बस एक ही काम है. सरकार की तरफ से बता सकता हूं कि संसद का सत्र अच्छा होगा."

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

अर्जुन राम मेघवाल ने पदभार ग्रहण किया

Posted by :- akshay shrivastava

 

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

जितेंद्र सिंह ने पदभार संभाला

Posted by :- akshay shrivastava

 

2:53 PM (एक वर्ष पहले)

ललन सिंह ने पदभार ग्रहण किया

Posted by :- akshay shrivastava

 

2:53 PM (एक वर्ष पहले)

किरेन रिजिजू ने पदभार ग्रहण किया

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
12:17 PM (एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गृहमंत्री का पदभार संभाल लिया है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

 

11:36 AM (एक वर्ष पहले)

एल मुरुगन ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

एल मुरुगन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (एमओएस) के रूप में कार्यभार संभाला.

 

11:35 AM (एक वर्ष पहले)

चिराग पासवान ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद कहा,'मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा. भविष्य खाद्य प्रसंस्करण का है और इसमें असीमित संभावनाएं हैं. आने वाले समय में इस विभाग में भारत की भागीदारी बढ़ेगी. इस विभाग में वृद्धि से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने मुझसे यह भी कहा है कि हमें इस विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.'

 

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

जयंत चौधरी ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला.

 

11:13 AM (एक वर्ष पहले)

मनोहर लाल खट्टर ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा मंत्री का कार्यभार संभाला.

 

Advertisement
10:25 AM (एक वर्ष पहले)

सुरेश गोपी ने ग्रहण किया पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा,'यह बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए, मुझे उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिनकी तरफ प्रधानमंत्री आशा कर रहे हैं. भारत में उभरती पेट्रोलियम प्रणालियों के अगले स्तर की सभी सामग्री को देखने के बाद, शायद मैं अपना योगदान दे पाऊंगा. केरल, त्रिशूर के लोगों का धन्यवाद कि आपने मुझे यह अवसर दिया.'

 

10:20 AM (एक वर्ष पहले)

गिरिराज सिंह ने पदभार संभाला

Posted by :- akshay shrivastava

गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला. पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला. इस दौरान पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

 

10:15 AM (एक वर्ष पहले)

कीर्ति वर्धन सिंह ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.

 

10:03 AM (एक वर्ष पहले)

भूपेंद्र यादव ने संभाला पदभार

Posted by :- akshay shrivastava

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला.

 

9:45 AM (एक वर्ष पहले)

रेलवे में 10 सालों के अंदर हुए कई सुधार- अश्विनी वैष्णव

Posted by :- akshay shrivastava

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार ग्रहण करते समय कहा,'लोगों ने पीएम मोदी को देश की सेवा करने के लिए फिर से आशीर्वाद दिया है. रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी. पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में बहुत सारे सुधार किए हैं. चाहे वह रेलवे का विद्युतीकरण हो, नई पटरियों का निर्माण हो, नई तरह की ट्रेनें हों, नई सेवाएं हों या स्टेशनों का पुनर्विकास हो. ये पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की उपलब्धियां हैं. पीएम ने रेलवे को फोकस में रखा है, क्योंकि रेलवे आम आदमी के परिवहन का साधन है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बहुत मजबूत रीढ़ है.'

 

Advertisement
9:32 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरी बार विदेश मंत्रालय संभालने के बाद क्या बोले एस. जयशंकर

Posted by :- akshay shrivastava

पदभार ग्रहण के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा,'किसी भी देश में और खासकर लोकतंत्र में, किसी सरकार का लगातार तीन बार चुना जाना बहुत बड़ी बात होती है. इसलिए दुनिया को यह जरूर लगेगा कि आज भारत में बहुत राजनीतिक स्थिरता है. जहां तक ​​पाकिस्तान और चीन का सवाल है, उन देशों के साथ संबंध अलग हैं और वहां की समस्याएं भी अलग हैं. चीन के मामले में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर रहेगा और पाकिस्तान के साथ हम सालों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान खोजना चाहेंगे.'

(इनपुट- गीता मोहन)