'चंद्रबाबू नायडू की मदद कर रहे जगन मोहन रेड्डी', पूर्व CM की गिरफ्तारी पर बोले पवन कल्याण

पवन कल्याण ने आजतक से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि चंद्रबाबू नायडू से मेरी अपनी असहमति है. यह बदले की राजनीति है, वे कोई भी कारण बना सकते हैं, सत्ता उनके हाथ में है. सरकार की विनाशकारी और प्रतिशोध की राजनीति आंध्र प्रदेश में एक आदर्श बन गई है.

Advertisement
पवन कल्याण (फाइल फोटो) पवन कल्याण (फाइल फोटो)

अब्दुल बशीर

  • अमरावती,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश में राजनीतिक बवाल जारी है. इस बीच जनसेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर कहा कि ये वर्तमान सरकार के लिए एक चलन बन गया है. 

पवन कल्याण ने आजतक से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि चंद्रबाबू नायडू से मेरी अपनी असहमति है. यह बदले की राजनीति है, वे कोई भी कारण बना सकते हैं, सत्ता उनके हाथ में है. सरकार की विनाशकारी और प्रतिशोध की राजनीति आंध्र प्रदेश में एक आदर्श बन गई है. वे पिछले 4 साल से ऐसा कर रहे थे, यह कोई नई बात नहीं है.

Advertisement

पुलिस के साथ हाथापाई पर उन्होंने कहा कि यह अवांछित नाटक है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उनका इरादा पूरी तरह से किसी भी विपक्षी दल को टिकने नहीं देना है. इनकी पॉलिसी है कि उन्हें डराने के लिए कैडर को डराओ. उन्हें मुझे रोकने या मेरी फ्लाइट को अनुमति देने से इनकार करने की कोई ज़रूरत नहीं थी. मुझे बॉर्डर पर रोकने का क्या मतलब है. यही कारण है कि मैंने कहा कि हमें राज्य में भी प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जब मोदी जी के नेतृत्व में G20 हो रहा है, इस समय इस आदमी (जगन) ने ऐसा किया है. उसमें कोई ईमानदारी नहीं है. वह इसे बाद में भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे अभी किया. सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें (चंद्रबाबू नायडू को) सहानुभूति हासिल करने में मदद की है. वह एक तरह से टीडीपी की मदद कर रहे हैं. मेरा मूल विचार राज्य में लोकतंत्र, कानून और व्यवस्था बहाल करना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement