लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नागालैंड विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. इसे लेकर पार्टी ने प्रथम 19 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. शेष अन्य प्रत्याशियों की सूची पार्टी आगे जारी करेगी. उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिन्ह "हेलीकॉप्टर" के निशान पर चुनाव लडेंगे.
पार्टी की तरफ से यह भी स्प्ष्ट किया गया है कि लोजपा (रा) केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
इस आशय की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है. चिराग ने ट्वीट में लिखा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नागालैंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिन विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे उस सीट पर पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इस महीने ही विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने अब यहां अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. नगालैंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना इस बार अलोंगटाकी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर चुका है. तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है.
नागालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 बूथ हैं. स्कूलों में बने सभी बूथ पर टॉयलेट्स, बिजली, बैठने के लिए कुर्सी टेबल फर्नीचर बनाए जाएंगे. चुनाव आयोग उनका इंतजाम कर फिर उन्हीं स्कूलों को तोहफे के तौर पर दे देगा.
सुजीत झा