केरल बीजेपी में बगावत की खबरें आ रही है. केरल बीजेपी की बड़ी नेता और सबरीमाला आंदोलन के दौरान पार्टी की प्रमुख चेहरा रहीं शोभा सुरेंद्रन ने राज्य नेतृत्व पर जमकर हमला बोला है.
शोभा सुरेंद्रन ने कहा है कि राज्य में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. शोभा ने कहा कि जब पार्टी में चुनाव हुए उस वक्त वो पार्टी की महासचिव थीं, इसके बाद पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया गया और कई नियमों को दरकिनार किया गया.
शोभा सुरेंद्रन ने कहा कि वे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रही हैं. उनके साथ ओ राजगोपाल और पीके कृष्णदास भी शामिल थे.
शोभा सुरेंद्रन के आरोपों पर केरल बीजेपी के नेता के सुरेंद्रन ने कहा कि वे ऐसे मामलों पर मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे विवादों का जवाब मीडिया को नहीं दिया जाता है, बल्कि इसकी चर्चा पार्टी फोरम पर होती है.
शोभा सुरेंद्रन ने कहा कि उन्हें राज्य के महासचिव पद से हटा दिया गया और उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. शोभा ने इस मामले को पार्टी नेतृत्व के साथ उठाया है. बता दें कि जब इस साल फरवरी में के सुरेंद्रन ने पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला उसके बाद से शोभा सुरेंद्र सार्वजनिक रूप से सक्रिय नहीं थी.
गोपी उन्नीथन