इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने किसानों के समर्थन में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा. अभय सिंह चौटाला ने इससे पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को ईमेल कर विधायक पद से अपना इस्तीफा भेजा था.
उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ विधायक पद से इस्तीफा दिया है. अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक किसानों का मसला नहीं सुलझा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. अभय सिंह चौटाला हरियाणा के मौजूदा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चाचा हैं. कृषि कानून के मसले पर चौटाला परिवार निशाने पर है.
बीते दिन ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर को करनाल में किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. मनोहर खट्टर को किसानों के एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कृषि कानून का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने उनके कार्यक्रम को नहीं होने दिया.
आंदोलनकारी किसानों ने हेलिपैड को नुकसान पहुंचाया, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. जिसके बाद कार्यक्रम ही नहीं हो सका. इस मामले में करीब 71 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला का भी इस पूरे आंदोलन के बीच विरोध हो रहा था. हालांकि, दुष्यंत ने ऐलान किया था कि जबतक वो हैं तबतक MSP पर चोट नहीं पहुंचेगी, अगर संकट दिखेगा तो वो सत्ता छोड़ देंगे.
किसानों ने हरियाणा में ऐलान किया था कि वो बीजेपी नेताओं का बहिष्कार करेंगे. कई खाप पंचायतों ने अपने इलाकों में बीजेपी और जेजेपी नेताओं के गांव में एंट्री पर रोक भी लगाई है और सार्वजनिक स्थानों पर बहिष्कार की बात कही है.
सतेंदर चौहान