कन्याकुमारी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को उतारा मैदान में

तमिलनाडु के कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. राधाकृष्णन साल 1996 और 2014 में इस सीट से जीते भी हैं. 

Advertisement
बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. (फोटो-सोशल मीडिया) बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. (फोटो-सोशल मीडिया)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • कोरोना के चलते कांग्रेस सांसद का हो गया था निधन
  • इस सीट से दो बार विजयी रहे हैं राधाकृष्णन
  • साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए थे राधाकृष्णन

तमिलनाडु के कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. राधाकृष्णन साल 1996 और 2014 में इस सीट से जीते भी हैं. 

हालांकि साल 2019 लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के उम्मीदवार एच वसंतकुमार से हार गए थे. कांग्रेस के सांसद वसंतकुमार की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद अब इस  सीट पर फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच यह फैसला किया गया कि यह सीट इस लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के हिस्से में रहेगी. अब राधाकृष्णन इस सीट से एनडीए उम्मीदवार हैं.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. बीजेपी, तमिलनाडु की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एआईएडीएमके और बीजेपी में गठबंधन को लेकर हुए समझौते पर दोनों ही दलों की ओर से दो-दो नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं.

बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन और प्रदेश प्रभारी सीटी रवि ने हस्ताक्षर किए हैं. दोनों दलों के बीच हुए समझौते के मुताबिक कन्याकुमारी लोकसभा सीट को एआईएडीएमके ने बीजेपी के लिए छोड़ दिया है.

गौरतलब है कि 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु भी शामिल है. तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement