अरुण जेटली को पीएम मोदी और अमित शाह ने ऐसे किया याद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें (अरुण जेटली) याद किया.

Advertisement
अरुण जेटली (फाइल फोटो-PTI) अरुण जेटली (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • अरुण जेटली की पुण्यतिथि आज
  • पिछले साल हुआ था निधन
  • अमित शाह ने किया याद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें (अरुण जेटली) याद करते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनकी जगह भारतीय राजनीति में कोई नहीं ले सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे और वे दोस्तों के दोस्त थे, जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देश भक्ति के लिए याद किए जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले साल 24 अगस्त को ही दिल्ली के एम्स में अरुण जेटली का निधन हो गया था. 

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी दक्षता, बुद्धिमत्ता, कानूनी कौशल और प्रभावशाली व्यक्तित्व, उनको महान बनाती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली की प्रार्थना सभा का वीडियो भी शेयर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement