Advertisement

भारत

दिवाली पर यहां लगते हैं खास मेले, सस्ते में मिलेगा हर सामान

aajtak.in
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/7

दिवाली से पहले या इस त्यौहार के मौके पर आप शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप इस पर्व पर लगने वाले खास मेलों का रुख कर सकते हैं. इन दिवाली मेलों में आपको न सिर्फ सस्ता सामान मिलेगा, बल्‍कि जरूरत की हर चीज मिल जाएगी.

  • 2/7

आप दिवाली पर उपहार देने के लिए कुछ लेना चाहते हैं, तो फैशन से लेकर घरेलू सामान तक सबकुछ यहां मिल जाएगा. आगे जानिए दिल्ली में लगने वाले 4 ऐसे बाजारों के बारे में.

  • 3/7

ब्लाइंड स्कूल दिवाली मेला :
ब्लाइंड स्कूल दिवाली मेला हर साल ब्लाइंड स्कूल फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जाता है.

कहां :
ब्लाइंड स्कूल ग्राउंड्स
पता :
गोल्फ लिंक्स, दिल्ली गोल्फ क्लब, लोधी रोड़, नई दिल्ली
कब  :
10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर
समय :
सुबह 11 से 8 pm बजे तक

Advertisement
  • 4/7

सुंदर नगर दिवाली मेला :
दिल्ली शहर में सालों से दिवाली मेले लगते हैं. शहर के सबसे पुराने दिवाली मेलों में से एक है सुंदर नगर दिवाली मेला. यहां आपको फूड स्टॉल्स, गेमिंग काउंटर्स के अलावा हर वो चीज मिलेगी, जो आपको चाहिए.

कहां : सुंदर नगर 
पता : सुंदर नगर पार्क, सुंदर नगर
कब  : 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
समय : शाम 4 से 11 pm बजे तक

  • 5/7

दस्तकार दिवाली मेला :
आप हैंडीक्राफ्ट और हाथ से बने अन्य सामान में रुचि रखते हैं, तो दस्तकार दिवाली मेले में आपके लिए कई सौगातें हैं. 5 अक्टूबर को शुरू हुआ यह मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा.

कहां : नेचर बाजार वेन्यू
पता : अनुव्रत मार्ग, किसान हाट अंधेरिया मोड़, देसु कॉलोनी, छत्तरपुर
कब : 5 से 16 अक्टूबर
समय : सुबह 11 से शाम 7.30 बजे तक

  • 6/7

दिल्ली हाट दिवाली बाजार :
अगर आप भारत के अलग-अलग राज्यों की छाप वाले उत्पाद खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली हाट दिवाली बाजार आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकता है.

कहां : दिल्ली हाट
पता : दिल्ली हाट, आईएनए
कब : सुबह 10.30 से रात 10 बजे तक

Advertisement
  • 7/7

इनमें से ज्यादातर मेलों में प्रवेश मुफ्त होता है, लेकिन कुछ में आपको एंट्री फी भी भरनी होती है. यह फीस 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक होती है.

Advertisement
Advertisement