उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सटे बिकरु गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच हुई खूनी मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और विकास दुबे यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड चेहरा बन गए.
(Photo: PTI)
इस घटना के बाद से विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस पूरी रात
छापेमारी कर रही है. 8 पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का आरोपी विकास दुबे घटना
के बाद छिपा बैठा है. इधर घटना से संबंधित एक चौंकाने वाला खुलासा है
चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने ही विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना पहले
ही दे दी थी.
(Photo: PTI)
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की अबतक की जांच में सामने
आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस रेड की
जानकारी पहले ही दे दी थी. अब पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक
सिपाही और एक होमगार्ड है.
(Photos: PTI)
शुक्रवार रात पुलिस की करीब बीस टीमें
अलग अलग जिलों में विकास दुबे की तलाश में दबिश देता रही. ये वो जगहें थी,
जहां पर विकास दुबे के रिश्तेदार और परिचित रहते हैं. पुलिस ने इस मामले
में 12 और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है.
सूत्रों
के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इन लोगों से विकास दुबे की बातचीत हुई थी.
हैरानी की बात है कि विकास दुबे के फोन की कॉल डिटेल में कुछ पुलिसवालों के
नंबर भी सामने आए हैं. ये बेहद हैरान करने वाला तथ्य है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक
दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के आने की जानकारी पहले ही दे दी थी. इस
वक्त पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है.
तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
विकास
दुबे के खिलाफ कानपुर के थाने में 60 एफआईआर दर्ज है. शुक्रवार को एक मामले
की जांच के लिए कानपुर पुलिस बिकरु गांव गई थी. इसी समय विकास दुबे के
गुर्गों ने जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस का रास्ता बंद कर दिया. जैसे ही
पुलिसकर्मी आगे बढ़े तो विकास के गुर्गों ने तीन दिशाओं से उन पर फायरिंग
शुरू कर दी.
पुलिस ने किया इनाम का ऐलान:
पुलिस ने ऐलान किया
है कि जो शख्स कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के जिम्मेदार
कुख्यात अपराधी विकास दुबे की जानकारी देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम
दिया जाएगा. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को इस इनाम की घोषणा
की. उन्होंने कहा कि विकास दुबे का ठिकाना बताने वाले का नाम गुप्त रखा
जाएगा.
फिलहाल, विकास दुबे के बारे में पता लगाने के लिए कई लोगों
से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे के गांव
से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे घटना क्रम और हमले के मास्टर
माइंड विकास के बारे में पूछताछ किए जाने की तैयारी है. साथ ही पुलिस ने
करीब पांच सौ मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं.
भारी पुलिस बल तैनात:
पूरे
बिकरू गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद से ही गांव
और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डीजीपी ने खुद गांव
का दौरा किया है. वहीं गांव से जोड़ने वाले नाकों के सीसीटीवी खंगाले जा
रहे हैं.