ऐसा कम ही होता है कि कोई नामचीन हस्ती बन चुके कारोबारी सबसे सामने खुलकर रोमांस करते हों. विजय माल्या ऐसे ही कम लोगों में शामिल थें. वे खुलकर मॉडल्स और लड़कियों के साथ रोमांस करते दिखते थे. लंदन में गिरफ्तार किए (बाद में उन्हें जमानत मिल गई) विजय माल्या की ऐसी ही कुछ फोटोज देखते हैं...