Advertisement

भारत

विलियम-केट के रॉयल डिनर में इन हस्तियों ने की शि‍रकत...

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/24

'ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज' प्रिंस विलियम और उनकी वाइफ केट इंडिया और भूटान के 7 दिन के टूर पर हैं. अपने टूर की शुरुआत उन्होंने मुंबई से की. प्रिंस विलियम और केट के लिए एक बॉलीवुड गाला डिनर का इंतजाम किया गया जहां वो तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से मिले.


  • 2/24

प्रोग्राम के दौरान ब्लू गाउन में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने आम्रपाली ज्वेलर्स के डिजाइन किए हुए 2,500 पाउंड की कीमत वाले नीले रंग के मैचिंग इयररिंग्स पहने थे. वहीं प्रिंस विलियम एक ब्लैक टक्सीडो, व्हाइट शर्ट और बो टाई में नजर आए.

  • 3/24

केट ने इवेंट के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन से भी काफी बातें की. केट के साथ-साथ प्रिंस विलियम भी 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख से बात करने को आतुर दिखे.

Advertisement
  • 4/24

इवेंट में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया से 200 से भी ज्यादा इंडियन सेलेब्रिटीज शामिल थे. माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी, मनीष मल्होत्रा, सोफी ने प्रिंस विलियम और केट से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाए.

  • 5/24

डिनर के बाद सभी के एंटरटेनमेंट के लिए श्यामक डावर डांस कंपनी के 30 डांसर्स ने हिंदी फिल्मों की मेडली पर बेहतरीन परफॉरमेंस दी.

  • 6/24

ताज महल पैलेस होटल में हुए इस इवेंट में डिनर का मीनू भी लाजवाब था. वेजेटेरियन और नॉन-वेजेटेरियन ऑप्शन्स के बीच महाराजा थाली, मशरुम मटर करी, वेजिटेबल कबाब, पालक और कॉर्न करी, पनीर करी, गोभी राइस, लाल दाल, गुलाब जामुन, केसरी रसमलाई, पान कुल्फी, फिश करी, सरसों माहि टिक्का, चिकन काजू करी आदि तमाम वो खाने पीने की चीजें थीं जो मुंबई में बेस्ट हो सकती हैं.

Advertisement
  • 7/24

बॉलीवुड डांस के अलावा डांसर्स के एक ग्रुप ने इंडियन ट्रेडिशनल डांस की झलक भी दिखाई.

  • 8/24

प्रिंस विलियम ने इवेंट के दौरान 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान और 'इंडिया की एंजोलिना जोली' ऐश्वर्या राय बच्चन से भारतीय और ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री के बीच भावी सहयोग की संभावना के बारे में भी बात की.

  • 9/24

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने साथ इवेंट में आई थीं. रॉयल हैंडशेक के बाद माधुरी ने बताया कि प्रिंस विलियम से हमने दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होती इंडियन मूवीज और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात की. प्रिंस विलियम ने बताया कि उन्होंने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी है लेकिन वो ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं और बॉलीवुड के साथ कोलैबोरेशन में इंट्रेस्टेड हैं.

Advertisement
  • 10/24

सुनहरे रंग के गाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

  • 11/24

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने अपनी वाइफ अंजलि के साथ फंक्शन अटेंड किया.

  • 12/24

केट ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेली.

  • 13/24

प्रिंस विलियम ने बच्चों के साथ अपनी फुटबॉल स्किल्स भी दिखाए.

  • 14/24

सचिन के साथ केट ने क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया और कई शॉट लगाए.

  • 15/24

प्रिंस विलियम और केट ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर उन लोगों को भी श्रृद्धांजली दी जिन्होंने साल 2008 में मुंबई के ताज पैलेस में आतंकी हमले के दौरान अपनी जानें गंवाईं थीं.

  • 16/24

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने राजधानी दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • 17/24

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने गांधी स्मृति में एक आदमी को 'चरखे' पर काम करते हुए ध्यान से देखा.

  • 18/24

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन गांधी म्यूजियम में उस जगह भी पहुंचे जहां महात्मा गांधी की हत्या हुई थी.

  • 19/24

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन दिल्ली में गांधी स्मृति म्यूजियम में भी गए.

  • 20/24

केट मिडलटन इस अनुभव को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही थीं जिन्होंने मशीन और उसकी प्रक्रिया को लेकर काफी सवाल पूछे.

  • 21/24

जानकारों का कहना है कि ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्यों के लिए यह परंपरा से अलग हटकर था जो सार्वजनिक रूप से कुछ भी खाने पीने से परहेज करते हैं.

  • 22/24


कुछ ही मिनटों के बाद डोसा मशीन में से बाहर आ गया. प्रिंस विलियम ने इसका एक छोटा सा टुकड़ा तोड़कर चखा और कहा, ‘नमस्ते मुंबई. डोसा अनुभव के लिए धन्यवाद. अगली बार यह और शानदार होगा.’

  • 23/24

बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी डोसामेटिक द्वारा बनाई गई मशीन में प्रिंस विलियम ने डोसे का घोल डाला और मिडलटन ने कुछ बटन दबाए जिसके बाद मशीन ने अपना काम करना शुरू कर दिया.

  • 24/24

ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम तथा केट मिडलटन ने सोमवार को मुंबई में दक्षिण भारतीय लोकप्रिय भोजन डोसा बनाया और खास बात यह रही कि पहले ही प्रयास में शाही दंपत्ति ने शानदार डोसा बनाया.

Advertisement
Advertisement