Advertisement

भारत

कुंभ मेले में साधुओं से चिलम क्यों मांग रहे हैं बाबा रामदेव?

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • 1/5

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में बाबा रामदेव भी पहुंचे हुए हैं. संगम किनारे बाबा लोगों को योग सिखाने के साथ-साथ एक और खास काम कर रहे हैं.

  • 2/5

योग गुरु रामदेव कुंभ मेले में आए साधुओं और संतों से धूम्रपान छोड़ने की अपील कर रहे हैं.

  • 3/5

बाबा रामदेव ने कहा, हम भगवान राम-कृष्ण की पूजा करते हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी धूम्रपान नहीं किया तो फिर हम क्यों करें? हमें धूम्रपान छोड़ने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए. रामदेव ने कहा, हम साधुओं ने महान कार्य के लिए अपना घर-द्वार, मां-बाप सब कुछ छोड़ देते हैं तो फिर धूम्रपान क्यों नहीं छोड़ सकते हैं?

Advertisement
  • 4/5

स्वामी रामदेव ने कई साधुओं से चिलम इकठ्ठा की और उनसे तंबाकू सेवन छोड़ने का संकल्प भी दिलवाया. बाबा रामदेव ने कहा कि वे इकठ्ठा किए गए सारे चिलमों को एक म्यूजियम में रखेंगे. इस म्यूजियम का निर्माण वह खुद करेंगे.

  • 5/5

उन्होंने कहा, मैंने कई युवाओं की तंबाकू और स्मोकिंग की लत छुड़वा दी तो फिर महात्मा क्यों नहीं?

55 दिनों तक चलने वाला कुंभ महापर्व का समापन 4 मार्च को महाशिवरात्रि के साथ होगा. कुंभ मेले को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है. इस मेले में करीब 12 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान किया गया है.

Advertisement
Advertisement