Advertisement

भारत

हर रंग कुछ कहता है: राहुल गांधी की चुनावी बसों का बदलता रंग

सुप्रिया भारद्वाज
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/9

कहते हैं कि हर रंग कुछ कह जाता है. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी शायद अच्छी तरह से जान गई है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी बसों का रंग हर चुनाव में लगातार बदल रहा है. राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी तीसरी बस यात्रा शुरू कर चुके हैं. देखें कैसे बदल रहा है राहुल गांधी के 'बस यात्रा का रंग'...

  • 2/9

राहुल सफेद और हरे रंग की कलरफुल बस में बैठकर अब कर्नाटक का दौरा करेंगे. राहुल की यह तीसरी चुनावी बस यात्रा है. सबसे खास बात इन बस यात्राओं में बसों का रंग भी है.

  • 3/9

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पहली बस यात्रा उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा की थी. उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा में बस का रंग काला रंग का था. किसान यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी का नया अवतार पहली बार सामने आया था. इस दौरान राहुल का अंदाज काफी बदला था. भीड़ देखते ही वे अपनी गाड़ी से बाहर निकल आते थे, लोगों से मिलते थे, सेल्फी खिंचवाते थे.

Advertisement
  • 4/9

वहीं फ‍िर एक और महत्वपूर्ण चुनाव गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी जिस बस में यात्रा करते थे उसका रंग नीला था. इस यात्रा को नवसृजन यात्रा का नाम दिया गया था.

  • 5/9

वहीं अब कर्नाटक में बस का रंग सफेद है. राहुल की यह तीसरी चुनावी बस यात्रा है. अब कर्नाटक की बस यात्रा जिसको नाम दिया 'जन आशीर्वाद यात्रा'.

  • 6/9

यह बस भी खास है. यह मर्सिडीज-बेंज कस्टमाइज़ बस है. इसमें लगभग 14 लोग बैठ सकते हैं.

Advertisement
  • 7/9

अंदर ही रसोई और वॉशरूम की व्यवस्था है. सबसे आगे अलग सीट पर राहुल बैठते हैं. पीछे तमाम वह लोग, जो राहुल के साथ इस बस में सफर करते हैं. अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए राहुल गांधी अगले 4 दिन तक कर्नाटक की पांच जिला का दौरा करेंगे.

  • 8/9

राहुल 4 दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं यहां पर वह ख्वाजा बंदे शाह की दरगाह पर भी जाएंगे और इसके साथ साथ वह यहां के मंदिरों में भी दर्शन करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी बेल्लारी कोप्पल गुलबर्गा रायचूर और ब्रदर में प्रचार करेंगे. राहुल हुलिगम्मा  मंदिर, गावी सिडेश्वर मठ में भी जाएंगे. इसके अलावा वह जगह जगह रुककर नुक्कड़ सभाएं भी अपनी 4 दिनों की यात्रा में संबोधित करेंगे.

  • 9/9

आपको बता दें कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रसार को ध्यान में रखकर राहुल की बसों का रंग बदला जाता है. बस यात्रा के जरिए राहुल लोगों के साथ सीधा जन संपर्क साध रहे हैं. गुजरात की नवसर्जन यात्रा इतनी हिट हुई की कर्नाटक कांग्रेस ने भी मन बना लिया कि राहुल के साथ प्रदेश के तमाम प्रमुख नेता बस यात्रा के जरिए राज्य के कोने-कोने में घूमकर अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement