Advertisement

भारत

पीएम मोदी ने बढ़ाया घायल जवानों का जोश, अस्पताल में की मुलाकात

aajtak.in
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • 1/6

चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तनाव को खत्म करने के लिए बातचीत का दौर भी जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लद्दाख की राजधानी लेह पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह सेना के अस्पताल में भर्ती घायल जवानों का हालचाल जानने भी गए.

  • 2/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह के अस्पताल में इलाज करा रहे भारतीय जवानों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. ये जवान 15 मई को गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल हो गए थे. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल भी हुए थे.

  • 3/6

घायल जवानों को लेह स्थित सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आज इस जवानों से मिले और उनका हौंसला बढ़ाया.

Advertisement
  • 4/6

चीन के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. लेह के पास नीमू पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की और चीन के साथ लगी सीमा के हालात की जानकारी ली.

  • 5/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नीमू पोस्ट पहुंचे, तो उन्हें बॉर्डर के हालात की जानकारी दी गई. पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी.

  • 6/6

लेह के वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने जवानों को संबोधित किया. पीएम ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम की सराहना की और बगैर नाम लिए विस्तारवादी नीति को लेकर चीन पर कठोर प्रहार किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement