दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत नहीं है. चारों तरफ बिछी स्मॉग की
चादर और हवाओं में घुले जहर की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है. खतरनाक
स्तर पर पहुंच चुकी हवा की क्वालिटी में ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया है.
ऐसे हालात में लोग ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां शुद्ध हवा मिल सके
और प्रदूषण से राहत मिल सके.
गैस चेंबर बने दिल्ली में प्रदूषण से राहत पाने के लिए अब ऑक्सीजन बार जा
सकते हैं. दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में ऑक्सीजन बार
खोला गया है. जिसमें ऑक्सीजन खरीदकर शुद्ध हवा ली जा सकती है. दिल्ली के
साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल में खुले ऑक्सीजन बार में 15 मिनट के ऑक्सीजन
की कीमत 299 रुपये है.
ऑक्सी प्योर (Oxy Pure) नाम से खुले ऑक्सीजन बार में सात अलग-अलग तरह की अरोमा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं. शुद्ध हवा लेने के लिए अपनी पसंद के अरोमा वाली ऑक्सीजन ली जा सकती है.
दावा किया जा रहा है ऑक्सी प्योर दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहला बार जो शुद्ध
हवा बेच रहे है. ऑक्सी प्योर बार के स्टोर ऑपरेटर अजय जोनसन ने बताया कि
जिस तरह से दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है उसे देखते हुए
दिल्ली में ऑक्सी प्योर बार खोला है. इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है.
उन्होंने बताया कि एक पाइक से जरिए सांस लेकर अरोमा वाली ऑक्सीजन शरीर में पहुंचती है. एक व्यक्ति एक दिन में एक बार ही इस तरह की ऑक्सीजन ले सकता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदूषण की इस खतरनाक स्थिति में लोगों को ऑक्सीजन बार से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
(सभी फोटो ANI)