समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी राजनीति में उतर आई हैं. समाजवादी पार्टी की तीसरी लिस्ट सोमवार को जारी हुई. इस लिस्ट में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दिया गया है.
अपर्णा लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेंगी.
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 4 दिसंबर 2011 को हुई थी. अपर्णा मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना की पुत्रवधू हैं.
अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. चाहे राजनीतिक हो या पॉलिटिकल हर बड़े इवेंट में वह नजर आती हैं.
अपर्णा ने मैनचेस्टर से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से मास्टर किया है. वह उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. अपर्णा के पति प्रतीक राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं. मौजूदा समय में वह जिम चलाते हैं.
अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी प्रथमा है.
वो एक ट्रेंनड सिंगर भी हैं.
अपर्णा और प्रतीक की लव-स्टोरी आठ सालों तक चली थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 'हम 8 साल से दोस्त हैं. इसलिए आप हमें हाईस्कूल स्वीटहर्ट्स कह सकते हैं.'
अपर्णा ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की थी, तो वहीं अखिलेश यादव को पीएम मोदी से सबक लेने की नसीहत दे डाली थी.
अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को 'भोकाल मंत्रालय' का नाम भी दिया था.
अपर्णा लखनऊ के पत्रकार अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी हैं.
अपर्णा और प्रतीक को एडवेंचर भी बहुत पसंद है.