Advertisement

भारत

PHOTOS दो बच्चों की मां ने 5 दिन में दूसरी बार फतह किया माउंट एवरेस्ट

aajtak.in
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/9

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली अंशु जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास रच दिया है. एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार सुबह इसकी घोषणा की.

  • 2/9

भारत की महिला पर्वतारोही अंशु ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं. इतना ही नहीं अंशु ने पांच दिनों के अंदर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी.

  • 3/9

'ड्रीम हिमालया एडवेंचर' के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशु की इस उपलब्धि की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
  • 4/9

दो बच्चों की मां अंशु ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था.

  • 5/9

इसके अलावा चीन की ओर से माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली पहलीय भारतीय बनीं हैं अनिता कुंडू. अनीता चाहती थीं कि वो चीन की तरफ से एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला बनें.

  • 6/9

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को चाइना की तरफ से फतेह करने के लिए अनीता ने 4 अप्रैल से चढ़ाई शुरू की थी. जिसपर रविवार को उन्होंने फतह हासिल की.

Advertisement
  • 7/9

चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8648 है.

  • 8/9

इससे पहले साल 2015 में भी अनीता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश की थी लेकिन भूकंप की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था.

  • 9/9


इसके लिए अनीता ने 25 लाख रुपये का कर्ज लिया था. अनीता को इस बात की शिकायत थी कि सरकार दूसरे खेलों को तो सपोर्ट करती है लेकिन पर्वतारोहियों की कोई मदद नहीं करती.

Advertisement
Advertisement
Advertisement