महाशिवरात्रि का स्नान कुंभ मेले का अंतिम स्नान है और इसके साथ ही 14 जनवरी को शुरू हुआ कुंभ मेला संपन्न हो जाएगा. अब तक कुंभ मेले में करीब 22 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
एक स्थान पर सबसे ज्यादा भीड़ एकत्र करने, सबसे बड़े स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक स्थल पर सबसे बड़ी चित्रकला कार्यक्रम के आयोजन के साथ प्रयागराज कुंभ मेला 2019 ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया है.
प्रयागराज में कुंभ के दौरान 'पेंट माई वॉल' के तहत 7000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने एक हाथ की छाप लगाई थी, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिल चुका है.
कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 में हजारों की संख्या में 8 घंटे
तक लगातार छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने पेंटिंग वॉल पर अपने हाथों के
रंग-बिरंगे छाप से 'जय गंगे' थीम की पेंटिंग बनाई. इसके पहले सियोल (साउथ
कोरिया) में 4675 लोगों के एक वॉल पर पेंटिंग करने का रिकॉर्ड था."
प्रयाग में चल रहे कुंभ में शनिवार को 10,000 सफाईकर्मियों ने एकसाथ सफाई करके विश्व रिकार्ड बनाया है. पहली बार ऐसा हुआ है जब पांच अलग-अलग जगहों पर इतनी संख्या में कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर झाड़ू लगाई है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऋषिराज ने बताया कि उनके मानकों के अनुसार 7021 सफाईकर्मी अगर एक जगह सफाई कर दें तो वह रिकॉर्ड होगा. एक साथ कई जगह सफाई का यह पहला मामला है. उन्होंने कहा, "इससे पहले यह रिकार्ड बांग्लादेश के ढाका में एक स्थान पर 7000 लोगों ने सफाई की थी. लेकिन कुंभ पांच जगहों पर 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने एकसाथ पांच स्थानों पर सफाई करके एक कीर्तमान स्थापित किया है."
इसके पहले 28 फरवरी को एक साथ 510 बसों का एक ही रूट पर संचालन करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया और अब एक साथ हजारों की संख्या में पेंटिग करवाकर एक नया रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज करवाया गया.
कुंभ में कई बाबा भी अपने अनोखी वेशभूषा की वजह से चर्चा में रहे. लेकिन कुंभ में सबसे ज्यादा आकर्षण नागा बाबाओं का रहा.
14 जनवरी को शुरू हुए पर्व का समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम स्नान के साथ हो रहा है. मकर संक्रांति को पहले शाही स्नान से लेकर अंतिम स्नान तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा.
कुंभ मेले में आम से लेकर खास तक हर कोई संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कुंभ में स्नान करने पहुंचे.