Advertisement

भारत

माल्या के 73 करोड़ के विला की Inside Photos,स्विमिंग पूल से हेलिपैड तक

aajtak.in
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • 1/10

विजय माल्या का कैनडोलियम गोवा  में स्थित 'किंगफिशर विला' चौथी नीलामी में बिक गया है. इसे एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने 73 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा है. इससे पहले बैंक ने दो बार इस विला को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन इसका  कोई खरीददार नहीं मिला था.

  • 2/10

माल्या  के किंगफिशर विला में एक बड़ा प्राइवेट गार्डन है. इसके अलावा विला में एक तालाब, स्विमिंग पूल और एक डांस फ्लोर भी है. सूत्रों के मुताबिक इस डांस फ्लोर को विजय माल्या के हेलिपेड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.  

  • 3/10

विला के लॉन के आखिर में एक अपार्टमेंट साइज का बेडरूम है. बेडरूम का मुंह समुद्र की तरफ है. सिक्युरिटी गार्ड के मुताबिक ये विजय माल्या का मास्टर बेडरूम है.   

Advertisement
  • 4/10

किंगफिशर विला  को गोवन स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसका हर एक हिस्सा बीच से कनेक्टेड है. ये गोवा की अकेली ऐसी प्रॉपर्टी है जो गोवा  के मेन रोड से शुरू होते हुए कैनडोलियम बीच तक है.

  • 5/10

विजय माल्या के इस बंगले के अंदर कुल तीन बेडरूम और एक बड़ा  लिविंग रूम है. इस विला के हर कोने को खुद विजय माल्या ने सजाया है.

  • 6/10

दो बार नीलामी असफल होने के  बाद बैंक ने रिजर्व प्राइज घटाकर दिसंबर 2016 में 81 करोड़ फिर मार्च 2017 में 73 करोड़ रुपए कर दी थी.

Advertisement
  • 7/10

किंगफिशर विला के लिविंग रूम में हाथ से बना हुआ सागौन की लकड़ी का फर्नीचर है. इसके अलावा इसमें एक फैंसी होम थिएटर भी लगा हुआ  है.

  • 8/10

स्विमिंग पूल में वॉटर बास्केटबॉल खेलने की भी सुविधा है. एक इंटरव्यू में माल्या ने कहा था कि इस घर की देखभाल के लिए एक बड़ा स्टाफ है. इसके जरिए वह कई लोगों को रोजगार दे रहे  हैं.

  • 9/10

विला के अंदर माल्या के लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. इसमें रेड फरारी समेत कुल 20 कारें हैं. इन सभी की कीमत करोड़ों में है.

Advertisement
  • 10/10

इस विला के खरीददार सचिन जोशी विंकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. सचिन आजान, मुंबई मिरर और जैकपॉट जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement