Advertisement

भारत

कैंसर पेशेंट ट्रेन से Free कर सकते हैं सफर, इनको भी है छूट

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 1/11

भारतीय रेल कुछ खास लोगों को विशेष छूट देती है. इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हे रेल से सफर करने पर किसी तरह का किराया नहीं भरना पड़ता है. लेकिन जानकारी न होने की वजह से लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते. आगे हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे लोगों के बारे में, जिन्हें भारतीय रेलवे से सफर करने के दौरान छूट मिलती है.

  • 2/11

भारतीय रेलवे ने एक पूरी लिस्ट तैयार की है, जिसमें इन खास लोगों को कितनी और रेलवे कोच की अलग-अलग क्लास में कितनी छूट है. इसकी पूरी जानकारी है. आगे यहां हम आपके साथ वही जानकारी बांट रहे हैं.

  • 3/11

कैंसर के मरीज :
कैंसर के मरीजों को स्लीपर और एसी-3 टियर में फ्री में सफर करने को मिलता है. इसके अलावा फर्स्ट क्लास, एसी चेयर और सेकंड क्लास में सफर करने पर किराये में 75 फीसदी छूट रहती है. अगर मरीज के सहयोग के लिए  नर्स साथ जा रही हैं या कोई सहयोगी जा रहा है, तो उसे भी स्लीपर और एसी-3 किराये में 75 फीसदी छूट मिलती है.

Advertisement
  • 4/11

नेत्रहीन :
नेत्रहीन व्यक्ति को फर्स्ट और सेकंड क्लास के मंथली सीजन टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती है. अगर कोई सहयोगी साथ जा रहा है, तो उसे भी यही छूट मिलेगी.

  • 5/11

किडनी पेशंट :
अगर कोई किडनी पेशंट है या कोई हृदयरोग हार्ट सर्जरी के लिए सफर कर रहा है, तो उन्हें सेकंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी- 3 टियर और एसी चेयर क्लास से सफर किराये में 75 फीसदी की छूट मिलती है.

  • 6/11

 मूक-बधीर :
मूक-बधीर व्यक्ति को भारतीय रेलवे सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास के सफर पर 50 फीसदी की छूट देती है. मंथली सीजन टिकट पर भी 50 फीसदी की छूट मिलती है.

Advertisement
  • 7/11

एड्स के मरीज :
एड्स पीड़ित मरीज अगर कहीं इलाज के लिए जा रहे हों, तो उन्हें इस दौरान सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट किराये पर मिलती है.

  • 8/11

बुजुर्ग :
60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को रेलवे से सफर के दौरान सभी क्लास के टिकटों पर 40 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं, 58 साल व उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को सभी क्लास के टिकटों पर 50 फीसदी की छूट मिलती है.

  • 9/11

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति :
कोई भी व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार है और बिना किसी सहयोग के सफर नहीं कर सकता, तो ऐसे व्यक्ति को रेलवे सेकंड, स्लीपर,स्लीपर,फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी की छूट देती है. फर्स्ट एसी और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट मिलती है.

Advertisement
  • 10/11

मरीज और दिव्यांगों के अलावा भारतीय रेलवे उन लोगों को भी रेल किराये में छूट देती है, जिन्हें कोई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला हो. इसमें श्रम अवॉर्डी, नेशनल अवॉर्डी टीचर समेत अन्य शामिल होते हैं. इन्हें 50 से 75 फीसदी तक की छूट मिलती है.

  • 11/11

इनके अलावा कई अन्य लोग इस लिस्ट में शामिल हैं. जिन्हें रेलवे से सफर के दौरान किराये पर छूट मिलती है. आप भारतीय रेलवे की साइट पर जाकर भी इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement