Advertisement

भारत

#GoldenGlobes: जेनिफर लॉरेन्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मैट डैमन ने जीते टॉप अवॉर्ड्स

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/11

हॉलीवुड प्रेमियों को जिन गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2016 का इंतजार था, उसका आयोजन रवि‍वार रात कैलिफोर्निया में हुआ. इस समारोह में इंडस्ट्री के कई दिग्ग्ज सितारों ने शि‍रकत की.
मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस को बेस्ट परफॉर्मेंस इन मोशन पिक्चर (एक्ट्रेस) के खिताब से नवाजा गया. जेनिफर को यह अवॉर्ड फिल्म जॉय में उन्हें उनके बेहतरीन कॉमेडी रोल के लिए मिला.

  • 2/11

73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ऑस्कर के पूर्व संकेत माने जाने वाले डिकैप्रियो ग्लोब्स अवॉर्ड से नवाजा गया. इस समारोह में मिली जीत ने उनके लिए पहले एकेडमी अवॉर्ड की संभावना बढ़ा दी है. उन्हें यह पुरस्कार सत्य घटना पर आधारित 'द रेवेनैंट' में उनकी भूमिका ह्यूग ग्लास के लिए मिल सकता है. इस फिल्म का निर्देशन अलेजान्द्रो गोंजालेज इनैरीतू ने किया है.

  • 3/11

इस अवॉर्ड समरोह में बेस्ट एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल का खिताब जीतने वाले सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी पत्नी और बेटियों साथ पोज देते हुए. सिलेवेस्टर को य‍ह अवॉर्ड फिल्म 'क्रीड' में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मिला.

Advertisement
  • 4/11

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में  हैरिसन फोर्ड डायरेक्टर अलेजान्द्रो गोंजालेज को उनकी फिल्म 'द रेवेनैंट' के लिए बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • 5/11

अवॉर्ड समारोह में गागा को सीरियल 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' में निभाए गए उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. यह अवॉर्ड पाकर लेडी गागा भावुक हो उठीं और इस दौरान उन्होंने शानदार भाषण दिया.

  • 6/11

केट विंसलेट को फिल्म 'स्टीव जॉब्स' में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन अ स्पोर्टिंग रोल में एनी मोशन पिक्चर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement
  • 7/11

सैम स्मिथ और जिम्मी नैप्स को फिल्म स्पेक्टर में उनके गाने राइटिंग ऑन द वॉल के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर के खि‍ताब से नवाजा गया.

  • 8/11

हॉलीवुड एक्टर 'मैट डैमन' को फिल्म मार्श‍ियन में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर, कॉमेडी अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • 9/11

डेंजेल वॉशिंगटन (बांए) अपने परिवार संग स्टेज पर 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में Cecil B Demille अवॉर्ड जीतने के बाद.

Advertisement
  • 10/11

क्वेंटिन टारनटिनो Ennio Morricone के लिए अवॉर्ड जीतने के बाद कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर करते नजर आए.

  • 11/11

एक्ट्रेस ब्री लारसन को फिल्म 'रूम' के लिए 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस) के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement