देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है. कई राज्यों में पंडालों में गणेश की मूर्तियां विभिन्न तरीकें से सजाई गईं हैं और उनकी झांकी निकाली जा रही है. महाराष्ट्र में इस त्यौहार को जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है. मुंबई के लालबाग में इस बार चंद्रयान-2 की थीम पर पंडाल को सजाया गया है तो वहीं चेन्नई में भगवान गणेश को सेना की वर्दी में दिखाया गया है.
चेन्नई में कई जगह गणेश पांडाल लगाए गए हैं. एगमोर में इस बार गणेश भगवान को इंडियन आर्मी के जवान के रूप में दिखाया गया है. (Photo: ANI)
जबकि पुम्पुकार नागर में भगवान गणेश को रुद्राक्ष का बनाया गया है. यहां लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. (Photo: ANI)
चेन्नई के ही कोलाथुर में एलोवेरा के पत्ते से गणेश की मूर्ति बनाई गई है. (Photo: ANI)
इसके अलावा एक जगह शंख को मिलाकर गणेश को बनाया गया है. यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. (Photo: ANI)
मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला. लाल बाग के राजा की झांकी इस बार अंतरिक्ष की थीम पर दिखाई जा रही है. गणेश जी की मूर्ति के पीछे में अंतरिक्ष यात्री और चंद्रयान-2 भी नजर आए. (Photo: Mangresh Ambre)
लालबाग के राजा का दर्शन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं. (Photo: Mangresh Ambre)
इस दौरान अमित शाह एक बच्चे के साथ भी नजर आए. (Photo: Mangresh Ambre)