चाहे यह साल कुछ सिलेब्स के रिलेशनशिप्स को लेकर अच्छा ना रहा हो लेकिन कुछ सिलेब्स ऐसे भी हैं जो इस साल शादी के बंधन में बंधने के सपने संजो रहे हैं. ऐसे कई बॉलीवुड और टीवी सिलेब्स हैं जिनके इस साल शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है.
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर्स बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के इस साल मार्च में सगाई करने की खबरें सामने आई हैं. यह कपल जल्दी ही सगाई करने की प्लानिंग कर रहा है. सगाई के बाद यह कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है.
इस साल 15 जनवरी को सगाई कर इंडस्ट्री को चौंकाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और उनके मंगेतर विवेक दहिया की कैमिस्ट्री हर टीवी फैन का दिल जीत रही है. इस कपल के भी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है.
प्रीति जिंटा की शादी का टॉपिक इस साल की गॉसिप लिस्ट में टॉप पर है, आए दिन उनकी शादी से जुड़ी कई खबरें आ रही हैं. खबर है कि प्रीति जिंटा जल्द ही लॉस एंजेलिस में इस साल शादी करने जा रही है. हो सकता है कि दोनों मार्च या अप्रैल में शादी कर लें. सूत्र बताते हैं कि इस शादी में दोनों के करीबी दोस्त होंगे जो एलए आएंगे. हालांकि तारीख अभी पक्की नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुंबई में शादी का जश्न होगा जिसमें बॉलीवुड भी मौजूद रहेगा.
'बाहुबली' फेम स्टार प्रभास की शादी को लेकर तेलुगू एक्टर कृष्णम राजू ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस संक्रांति फेस्टिवल पर प्रभास ने मुझसे इस साल के अंत में शादी कर लेने का वादा किया था. जैसे ही वह 'बाहुबली 2' की शूटिंग पूरी करेंगे उसके बाद वह अपनी शादी के लिए ब्रेक लेंगे और हमारी भी उनकी दुल्हन के लिए तलाश जारी है.'
छोटे पर्दे से बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत काफी लंबे समय से अंकिता लोखंडे के साथ अफेयर में हैं. खबर है कि ये दोनों एक्टर्स साल 2016 के अंत तक शादी कर लेंगे और इस खबर की पुष्टि खुद सुशांत ने6 1वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की प्री-पार्टी में की थी.
बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट रहे सुयश और किश्वर पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं. सुयश ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह इस साल जनवरी के अंत या फरवरी में शादी के बंधन में बंधने का मन बना रहे हैं. इस कपल के भी इस साल शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है.
पिछले साल क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा शादी के बंधन में बंधे थे और इस साल क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ शादी करने की खबरें भी खूब चर्चा में है. फिलहाल इस कपल की शादी की तारीख फाइनल नहीं हुई है.
'मेरी आशिकी तुमसे ही' के लीड स्टार शक्ति अरोड़ा साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना संग रोका कर चुके हैं. इस कपल ने भी साल 2016 में शादी करने का फैसला किया है.
बिग बॉस 8 में एक दूसरे के करीब आए करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल आज इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं. यह कपल भी अपने इस खूबसूरत रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ाने की सोच रही है. चर्चा है कि इस साल करिश्मा, उपेन शादी का मन बना सकते हैं.
अपने 'सेन्स ऑफ ह्यूमर' से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह इस साल अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं.उनके बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया टीवी पर आने वाले कॉमेडी शोज के जाने माने लेखक हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों की सगाई हो चुकी हैं और हर्ष ने भारती को एक डायमंड रिंग भी दी है.
'बालिका बधु' फेम प्रत्यूषा बनर्जी भी इस साल एक्टर प्रोड्यूसर राहुल राज संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं.