आज पूरा भारत 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत चीन की सीमा पर भी जवानों ने 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया. इस समारोह में चीन के जवान भी शामिल हुए.
DBO और चुशुल इलाके में बॉर्डर पर्सनल मिटिंग हट पर 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान शिष्टाचार संबंधी बॉर्डर पर्सनल मिटिंग का आयोजन भी किया गया. इस दौरान तिरंगा फहराया गया और दोनों सेना के प्रतिनिधिमंडल ने सलामी दी.
इसके बाद बैठक में दोनों सेना के लीडरों के बीच शांति बहाल रखने और दोस्ती बढ़ाने पर सहमति बनी. दोनों सेना के प्रतिनिधिमंडल ने देशों के बीच हुए समझौतों का सम्मान करने की बात कही. आपको बता दें कि सीमा पर इस समय काफी ठंड का माहौल है. देश में जब चारों ओर ज़ोर शोर से तिरंगा फहराया जा रहा है, तब जवानों ने सीमा पर भी तिरंगा फहराकर माहौल में जोश भरा.
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली गई और परेड का आयोजन हुआ.