Hurun की सबसे Richest Indians की सूची में Jay Chaudhary ने 528 स्थान की छलांग लगाई है. वह दुनिया के Top-10 Richest Indians में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति 13 अरब डॉलर यानी 946.75 अरब रुपये हो चुकी है. वहीं उनकी कंपनी Zscaler का वैल्यूएशन 28 अरब डॉलर का है. Jay Chaudhary ने पेड़ के नीचे बैठ पढ़ाई की और आज वे 9th Richest Indian हैं.