नूपुर शर्मा के बयान के बाद का बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. धर्म की आड़ में बार बार रची जा रही साजिश के तार अब महाराष्ट्र के अहमदनगर तक पहुंच गए हैं. एक 23 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर नूपुर का समर्थन क्या किया, एक समुदाय के लोगों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया. अब वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. इंसानियत को तार तार करती नफरत की मानसिकता का आलम ये है कि पिछले डेढ़ महीने में दो लोग जान गंवा चुके हैं. कहने को कइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन सर तन से जुदा करने की मानसिकता रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अमरावती में इसी मानसिकता ने एक डॉक्टर की जान ले ली और फिर उदयपुर में एक दर्जी का गला काट दिया गया. इन हत्याओं की साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़़ने के सबूत भी जांच एजेंसियों को मिले हैं.
After the Udaipur and Amravati brutal murder cases, a man was attacked with a sharp weapon in Maharashtra's Ahmednagar for supporting Nupur Sharma. The man is in critical condition. Watch the video to find out more.