बीजेपी बंगाल विजय के प्लान में पूरी ताकत से जुट गई है. अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. आज उनके कई अहम कार्यक्रम हैं. रामकृष्ण मिशन में अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन किया. वो मंदिर भी गए और बंगाल की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक अस्मिता से खुद को जोड़ा. ये वो दहलीज है जहां आए बिना बंगाल की सियासी यात्रा पूरी नही हो सकती. बंगाल को महापुरुषों की धरती भी कहा जाता है. अमित शाह अपने दौरे में सबसे पहले रामकृष्ण आश्रम पहुंचे. वहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद को नमन किया उसके बाद वे खुदीराम बोस के घर भी पहुंचे. वहां उनके परिवार से मुलाकात की. देखें बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.