भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 2016 के रियो ओलंपिक में मिली हार का बदला भी ले लिया है. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी. देश की बेटियों की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य बड़े नेताओं द्वारा महिला टीम को बधाई दी गई है. देखें ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले अनुराग ठाकुर और किरण रिजिजू ने क्या कहा.