आज तक पर देश में शिक्षा के भगवाकरण पर एक बहस हुई। इस बहस में दो वक्ताओं ने अपने विचार रखे. एक वक्ता ने कहा कि देश के बच्चों को सच्चा इतिहास जानना चाहिए, जिसमें औरंगजेब और अकबर जैसे शासकों के कृत्यों का भी उल्लेख हो। उन्होंने झलकारी बाई जैसे गुमनाम नायकों को इतिहास में जगह न मिलने पर सवाल उठाया.