पहाड़ पर युद्ध लड़ने का एक अहम उसूल है. वो ये कि जो ऊंचाई पर आकर काबिज हो गया उसे हरा पाना मुश्किल है. और खासकर तब जब वो भारतीय सेना हो. LAC पर जितनी भी ऊंची चोटियां हैं, सब पर भारतीय फौज ने अपना नियंत्रण कर लिया है. ब्लैक टॉक, हेलमेट टॉप सब पर भारतीय सेना के जवान मुस्दैत हैं. तनाव के बीच दोनों देशों ने कई तरह के अत्याधुनिक हथियार भी LAC पर तैनात किए हैं. देखें वीडियो.